देश
बीयर के डिब्बों से भरी वैन पलटी, बोतलें लूटने के लिए शराबी लोगों ने लगाई दौड़; Video हो रहा वायरल …

विशाखापत्तनम । आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में एक सड़क पर अराजकता देखी गई, जब 200 कार्टन बीयर ले जा रहा एक वाहन पलट गया और शराबी लोग बीयर की बोतलें लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शराबी लोग बीयर की बोतलें उठाते नजर आ रहे हैं।
चालक के वैन से नियंत्रण खो देने के बाद वाहन पलट गया। जैसे ही स्थानीय शराबी लोगों ने सड़क पर बीयर की बोतलें पड़ी देखीं तो वे उसे उठाने के लिए दौड़ पड़े। घटना का एक फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। राज्य में पहले भी शराब ले जा रहे ट्रकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आती रही हैं।