देश

5टी चेयरमैन ने सुविधाओं के बारे फीडबैक लेकर कटक में किया नेताजी बस टर्मिनल का दौरा …

कटक। ओडिशा के लोगों को स्वच्छ शासन देने के लिए 5T इनिशेटिव की शुरू आता की गई है जिसके तहत राज्य में सभी सरकारी विभागों में एडमिनिस्ट्रेशन को भी दुरुस्त किया जा रहा है। 5T इनिशेटिव में पहले T का मतलब ट्रांसपैरेंसी, दूसरा- टीमवर्क, तीसरा- टेक्नोलॉजी, चौथा- टाइम और पांचवां- ट्रांसफॉर्मेशन है। राज्य सरकार के प्रमुख कार्यक्रम और परियोजनाएं 5टी के अंतर्गत आती हैं, जिसका ओडिशा सरकार के लगभग हर विभाग में प्रभाव है।

5टी और नवीन ओडिशा के अध्यक्ष वीके पांडियन ने रविवार की सुबह कटक में नए नेताजी बस टर्मिनल बस टर्मिनल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने टर्मिनल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। यात्रा के दौरान उनके साथ सीडीए अध्यक्ष अनिल सामल और कटक जिला कलेक्टर नरहरि सेठी भी मौजूद थे।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को, 5टी चेयरमैन ने पुरी का दौरा किया, जहां उन्होंने कटक के ऊपरी बालियात्रा ग्राउंड में कटक जिले के विभिन्न जूनियर और डिग्री कॉलेजों के छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री ने कटक जिले के सभी कॉलेजों को शामिल करने के लिए 63 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

Back to top button