देश

ऑनलाइन गेमिंग के लिए 28 प्रतिशत GST बड़ा झटका, शेयरों में आई भारी गिरावट….

नई दिल्ली। जीएसटी कांउसिल के एक ऐलान ने ऑनलाइन गेमिंग को बड़ा झटका दिया हैं. गुड्स सर्विस टैक्स ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत की घोषणा कर दी. जोकि इंडस्ट्री के लिए एक धक्का साबित हुआ हैं. इस ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है.

भारतीय ऑनलाइन गेमिंग फर्म्स नजारा टैक्नोलॉजीस, ऑनमोबाइल ग्लोबल और डेल्टा कॉर्प में तेज गिरावट दर्ज की गई है. शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. जीएसटी कांउसिल की हुई बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया हैं. इस फैसले की मंशा ऑनलाइन गेमिंग को नुकसान पहुंचानी की नहीं हैं.

हालांकि ऐलान के बाद बाजार में आयी गिरावट को देखते हुए ऑनलाइन गेमिंग जानकारों का कहना हैं कि कई छोटी कंपनियों ने इसके चलते मुनाफे को खो दिया हैं. जोकि उनकी आय पर बड़ा असर ड़ालेगी. जबकि कई बड़ी कंपनियों के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गयी हैं.

Back to top button