देश

समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बस में आग लगने से 26 लोग जलकर हुए स्वाहा, नींद में गाफिल थे यात्री…

मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 26 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई. यह हादसा समृद्धि एक्सप्रेस वे पर हुआ है. नींद में सो रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक 26 लोगों की जान चली गई.

पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई. बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कडासने ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का एक टायर फट जाने से वाहन एक खंभे से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई.

अधिकारी ने बताया कि बस में सवार 33 यात्रियों में से 26 की झुलसने से मौत हो गई, जिनमें 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बाकी सात यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वे सुरक्षित हैं. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. इस घटना में बस का ड्राइवर बच गया.

Back to top button