छत्तीसगढ़मुंगेली

नगर में तीन एल्डरमैन की हुई नियुक्ति, ओबीसी, एससी और सामान्य वर्ग को मिला अवसर

पथरिया (अजीत यादव)। नगर पंचायत में साल भर के इंतिजार बाद आखिरकार तीन एल्डरमेन की नियुक्ति आदेश जारी हो गया है। मंत्रालय नगरीय प्रशासन से जारी आदेश अनुसार गड़रिया समाज के जिला अध्यक्ष संतोष पाली, नगर पंचायत चुनाव के रणनीतिकार कलम नारायण द्विवेदी और युवा कांग्रेस नेता तुलसी सोनवानी को पथरिया नगर पंचायत में एल्डरमेन नियुक्त किया गया है।

इस नियुक्ति पर ब्लाक अध्यक्ष नेतराम साहू ने कहा कि ओबीसी, एससी और सामान्य वर्ग के युवाओं का नगर पंचायत परिषद में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए राजेन्द्र शुक्ला की अनुशंसा पर ब्लाक कांग्रस ने प्रस्ताव भेजा था। इसी तरह पथरिया नगर पंचायत चुनाव में प्रभारी रहे जिला उपाध्यक्ष राजा सिंह ने कहा कि नगर चुनाव में कांग्रेस के लिए समर्पित होकर कार्य करने वालों को पार्टी ने सम्मान के रूप में यह पद दिया है जिसका स्वागत करते है। नियुक्ति उपरांत एल्डरमेन संतोष पाली ने पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि नागरिको को प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी साथ ही नगर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्तों को साथ लेकर कार्य करेंगे ।

ज्ञात हो कमल नारायण द्विवेदी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व्यास नारायण द्विवेदी के पुत्र है कमल नारायण का कहना है कि हाल ही में उनके पिता का देहांत हुआ है। व्यास नारायण द्विवेदी के अथक प्रयास से नगर में दस वर्ष बाद कांग्रेस की सरकार बनी है उनके साथ पार्टी की सेवा की है,और राजनीति का अनुभव लिया है। नियुक्ति के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार जताते हुए नगर विकास का संकल्प लिया। एससी वर्ग से एल्डरमेन बने तुलसी सोनवानी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है उस पर पूरा खरा उतरूंगा ।नगर विकास के लिए परिषद के साथ मिलकर काम करते हुए नागरिको को अधिक अधिक सुविधा दिलाने का प्रयास करूंगा।

बताते चले कि नगर पंचायत में राज्य सरकार पार्षद मनोनीत करती है जिन्हें निर्वाचित पार्षदो की तरह ही निधि दी जाती है और परिषद की बैठकों में हिस्सा लेने का अधिकार होता है। कुछ मामलों को छोड़ दे तो निर्वाचित पार्षदो की तरह की अधिकार संम्पन होते है ।

Back to top button