देश

महाराष्ट्र के रायगढ़ में उद्धव गुट की नेता का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया

महाड

महाराष्ट्र के महाड में शुक्रवार को शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। सुषमा अंधारे बारामती में महिला मेले में शामिल होने जा रही थीं। सुषमा के हेलिकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया और वो क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर क्रैश में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि क्रैश की वजह अभी साफ नहीं है। जांच की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे पायलट ने महाड में एक अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारने की कोशिश की और उस दौरान हेलीकॉप्टर एक ओर झुक गया।उन्होंने प्रारंभिक सूचनाओं के हवाले से कहा कि इस घटना में पायलट को चोटें आईं तथा हेलीकॉप्टर के ‘रोटर ब्लेड’ क्षतिग्रस्त हो गए।

जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर के झुकते ही पायलट ने छलांग लगा दी और वह किसी तरह बच गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर के पंखे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत बचाव के लिए टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि सुषमा अंधारे बाद में कार से ही रैली के लिए रवाना हो गईं।

बता दें कि सुषमा अंधारे उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना की सदस्य हैं। वकालत और लेखन के क्षेत्र में भी उनकी पहचान है। वह दलितों और आदिवासियों के लिए भी काम करती रहती हैं। महाराष्ट्र के रायगढञ में तीसरे चरण में चुनाव होना है। इसीलिए किसी चुनावी मीटिंग में शामिल होने के लिए वह रवाना होने वाली थीं। जानकारी के मुताबिक उस जगह पर कोई हेलिपैड नहीं था। इसी वजह से हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

कौन हैं सुषमा अंधारे?

सुषमा अंधारे एक वकील और लेखिका भी हैं. उन्हें दलित और आदिवासी समुदायों के बीच सराहनीय काम करने के लिए जाना जाता है. वह उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना का हिस्सा हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र की रायगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के चुनाव के तहत सात मई को वोटिंग होनी है.

Back to top button