फिल्म जगत

बॉक्स ऑफिस पर दोनों की फिल्मों का होगा क्लैश

मुंबई

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। बीता साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। दो फिल्में आईं थी। पहली- किसी का भाई किसी की जान। जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी। दूसरी है ‘टाइगर 3’। इसने ठीक-ठाक कमाई कर ली। लेकिन वो उम्मीदों से बेहद कम थी। अब अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी सोच-समझकर चुन रहे हैं।

नाम तो सलमान खान का 8-10 फिल्मों से जुड़ रहा है। लेकिन अब तक एक का ही ऐलान किया है। फिल्म को मुरुगाडॉस डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘टाइगर 3’ के बाद से ही सबको उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार था। जो पता भी लग गया है। एक्टर ने बीते दिनों ही इसका ऑफिशियल ऐलान भी किया था। हालांकि, टाइटल अबतक फाइनल नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसे इसी साल ईद पर बता दिया जाएगा। इसके अलावा एक पोस्टर भी जारी होगा। सलमान खान भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म को एआर मुरुगादास डायरेक्ट करने वाले हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला के कंधे पर इसे प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी है। ऐसा पता लगा है कि, इसे अगले साल यानी साल 2025 ईद पर रिलीज किया जाएगा। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके मुताबिक, रॉकिंग स्टार यश भी अपनी ‘टॉक्सिक’ को ईद पर ही रिलीज करने वाले हैं। यानी सलमान खान की पिक्चर को खतर हो सकता है। कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट से पता लगा कि, यश की ‘टॉक्सिक’ 10 अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

वहीं दूसरी तरफ सलमान खान की सबसे बड़ी पिक्चर को 30 मार्च से एक अप्रैल 2025 के बीच रिलीज कर दिया जाएगा। ऐसे में सलमान खान के पास सिर्फ 10 दिन का वक्त बचेगा, जो सोलो उनकी पिक्चर के लिए सोलो होंगे। उसके बाद यश की ‘टॉक्सिक’ रिलीज होगी, तो दर्शक बंटना तय है। ‘केजीएफ 2’ की सफलता के बाद से ही हर किसी को उनकी इस फिल्म का इंतजार है। जहां सलमान खान को नुकसान होने की बात कही जा रही है, तो उतना ही नुकसान यश की पिक्चर को भी झेलना पड़ेगा।

Back to top button