देश

हिन्दू संगठनों के कथित विरोध के बीच फिल्म आदिपुरुष ने तीन दिन में 340 करोड़ रुपये की कमाई की…

मुंबई। फिल्म आदिपुरुष को लेकर हिन्दू संगठन चुनावी रोटी सेंकने में व्यस्त है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को यह फिल्म खूब भा रही है। इसके डायलॉग लोगों को सिनेमा घरों की ओर आकर्षित कर रहे है। यही कारण है कि फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही 3 सौ 40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। इधर संगठन लकीर पीट रहे है और सिनेमा घरों में दर्शकों की ताली गूंज रही है। और छुट भैया किस्म के नेता चुनाव के पहले रोटी सेंकने की कवायद में जुट गए हैं।

ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष ने तीन दिन में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म निर्माता कंपनी टी-सीरीज ने दावा किया कि फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की. कंपनी ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, फिल्म आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताहांत में आश्चर्यजनक रूप से 340 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ रही है. जय श्री राम.

ल्म में प्रभास भगवान श्रीराम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकापति रावण के किरदार में हैं. भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के संवाद को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि निर्माताओं ने कुछ संवादों को संशोधित करने का फैसला किया है और इस सप्ताह तक फिल्म में संशोधित पंक्तियां जोड़ दी जाएंगी. फिल्म को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में भी रिलीज किया गया है.

Back to top button