दुनिया

कोटा से रांची के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुए छात्र, कहा- थैंक्यू कोटा, थैंक्यू एलन …

कोटा/राजस्थान {गुणनिधि मिश्रा}। कोटा से रांची, झारखंड रवाना हो रहे स्टूडेंट्स के साथ एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की टीम हर कदम पर साथ रही। हॉस्टल्स से सारा सामान लेकर स्टूडेंट्स को करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की। यहां बसों में सामान रखवाने के लिए एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की टीम आगे रही। यही नहीं रेलवे स्टेशन पर भी एलन स्टाफ स्टूडेंट्स के सामान को ढोकर ट्रेन के कोचों तक पहुंचा रहा है।

एलन रख रहा अल्पाहार से भोजन तक का ध्यान  

कोटा से झारखंड के लिए रवाना हो रहे एलन व अन्य कोचिंग के स्टूडेंट्स का एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी अभिभावकों की तरह ख्याल रहते हुए भोजन के पैकेट के साथ अल्पाहार के पैकेट दे रहा है। स्टूडेंट्स को पानी की बोतल के साथ अल्पाहार में कुरकुरे, बिस्किट, नमकीन, चॉकलेट व वैफर्स दिए जा रहे हैं, ताकि सफर में किसी तरह की जरूरत महसूस नहीं हो।

झारखंड के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेन में एलन एवं अन्य कोचिंग स्टूडेंट्स को अल्पाहार एवं भोजन के पैकेट वितरित करते एलेन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्टूडेंट्स को दिए जा रहे हैं भोजन एवं अल्पाहार के अलग अलग पैकेट।

अल्पाहार के पैकेट्स स्टूडेंट्स की रुचि को ध्यान में रखते हुए किए तैयार  

कोटा से झारखंड के लिए रवाना हो रहे एलन व अन्य कोचिंग के स्टूडेंट्स का एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी अभिभावकों की तरह ख्याल रहते हुए भोजन के पैकेट के साथ अल्पाहार के पैकेट दे रहा है। स्टूडेंट्स को पानी की बोतल के साथ स्टूडेंट्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए अल्पाहार में कुरकुरे, बिस्किट, नमकीन, चॉकलेट व वैफर्स दिए जा रहे हैं, ताकि सफर में किसी तरह की जरूरत महसूस नहीं हो।

कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स के झारखंड जाने के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन में एलेन की टीमें सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही बच्चों को बैठा रही है। प्रत्येक कोच में औसत 40 से 45 स्टूडेंट्स है।

कोटा टू रांची खुशियों की ट्रेन

लॉक डाउन के दौरान देश में पहली बार यात्री ट्रेन कोटा से एलन व अन्य कोचिंग स्टूडेंट्स को लेकर रवाना होने की तैयारी में। बहुत दिनों बाद कोटा स्टेशन पर ये दृश्य देखने को मिला। झारखंड के रांची के लिए आज स्टूडेंट स्पेशल ट्रेन रवाना हो रही है। कल धनबाद के लिए जाएगी। इससे बिहार के स्टूडेंट्स भी आशा जगी है शीघ्र ही ऐसी ट्रेन पटना के लिए भी घोषित होगी।

कोटा रेलवे स्टेशन से झारखंड कर लिए रवाना ट्रेन को कोटा जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं एलन परिवार के सदस्यों ने तालियां बजाकर विदा किया। स्टूडेंट्स ने ट्रेन से कहा थैंक्यू कोटा, थैंक्यू एलन।

Back to top button