बिलासपुर

रणनीति के तहत निर्वाचन के पहले जिला पंचायत के लिए नाम का ऐलान करेगी कांग्रेस

बिलासपुर। कल होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर कांग्रेस की ओर से रणनीतिक तौर पर नाम का ऐलान चुनाव से कुछ समय पहले ही किया जाएगा। हालाकि सूत्रों के अनुसार चार दावेदारों में अरूण सिंह चौहान का नाम अन्य पर भारी पड़ रहा है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से आज भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी और राय जानने का क्रम आज भी चलता रहा। बताया जाता है कि इस पद के चारों दावेदारों के तरफ से आज भी पर्यवेक्षक पूर्व सांसद श्रीमती करूणा शुक्ला के समक्ष् दावेदारी की जाती रही। इस बीच आज कई बार एक होटल में सभी सदस्यों से मुलाकात के दौरान अलग अलग और सामूहिक राय जानने और रायशुमारी करने का प्रयास भी किया जाता रहा।

अरूण चौहान को हालाकि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदारों में माना जा रहा है और उनके पक्ष में सभी सदस्यों को एकमत करने का प्रयास भी चल रहा है लेकिन अन्य दावेदारों जितेन्द्र पाण्डेय, स्मृति श्रीवास ने भी अपनी दावेदारी को मजबूती से रखा है। इसके चलते रणनीतिक रूप से अभी तक कोई संकेत पर्यवेक्षक की ओर से सार्वजनिक नहीं किया गया है।

बताया जा रहा है कि चुनाव के ठीक पहले इस बात की घोषणा की जाएगी कि कांग्रेस की ओर से कौन प्रत्याशी होगा। सभी दावेदारों को पर्यवेक्षक की राय पर अपनी मुहर लगानी होगी इस बात को बता दिया गया है। इस बार बिलासपुर से कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। कांग्रेस काफी समय के बाद इस पद पर काबिज होने वाली है।

Back to top button