बिलासपुर

कोरबा से कांग्रेस की शिवकला, बिलासपुर से अरूण सिंह चौहान, रायपुर से डोमेश्वरी वर्मा बने जिला पंचायत अध्यक्ष

डोमेश्वरी वर्मा

बिलासपुर-रायपुर -कोरबा। जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की शिवकला कंवर ने जीत दर्ज कर ली है, उन्हे संभावना से अधिक 10 मत मिले जबकि भाजपा के खाते में केवल दो वोट आए। इसी तरह संभावना के अनुरूप ही जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस के अरूण सिंह चौहान की ताजपोशी आज हो गयी। उन्होने भाजपा के नूरी कौशिक को 4 के मुकाबले 17 मतों से पराजित किया। रणनीति के तहत कांग्रेस की ओर से आज निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने के कुछ समय पहले ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया। संख्या बल के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पहले से तय मानी जा रही थी। वहीं रायपुर जिला पंचायत में भी कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है यहां से डोमेश्वरी वर्मा ने भाजपा की ललिता वर्मा को 4 के मुकाबले 12 मतों से हराया।

कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नाम तय करने की जिम्मेदारी पूर्व सांसद श्रीमती करूणा शुक्ला को दी गयी थी। पिछले दो दिनों से पर्यवेक्षक के रूप में उन्होने सभी जिला पंचायत सदस्यों से अध्यक्ष पद को लेकर पहले रायशुमारी की उसके बाद सबके अगल अलग राय को भी सुना। कल देर रात अरूण सिंह चौहान के नाम पर अंतिम मुहर लगने की सूचना कांग्रेस के सूत्रों से मिल गयी थी लेकिन नाम का ऐलान रणनीति के तहत निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने के कुछ समय पहले ही की गई।

अरूण चौहान

आज कांग्रेस की ओर से श्री चौहान का नाम घोषित होने के बाद उन्होने नामांकन दाखिल किया। उनके नाम पर प्रस्तावक राजेश्वर भार्गव सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्र.13 तथा समर्थक के रूप में आनंद मरावी सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 16 ने किया। वहीं भाजपा की ओर से मैदान में उतरे नूरी कौशिक के नाम का प्रस्ताव चांदनी भारद्वाज तथा समर्थन घनश्याम कौशिक ने किया। संख्याबल के आधार पर यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार अरूण सिह चौहान की जीत पहले से सुनिश्चित थी।

Back to top button