Uncategorized

मुस्लिम बहुल इलाके में सिद्धू के सलाहकार बोले- ‘खुदा की कसम घर में घुसकर पीटूंगा:’ अपराध दर्ज …

चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है लेकिन उससे पहले सत्तधारी पार्टी कांग्रेस के राज्य इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि इस बार सिद्धू चर्चा में हैं अपने सलाहकार को लेकर। उनके सलाहकार ने अपने एक भाषण से बवाल खड़ा कर दिया है।

एक कथित ‘हेट स्पीच’ का वीडियो वायरल होने के बाद, पंजाब पुलिस ने रविवार को पूर्व डीजीपी और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा पर कुछ दिन पहले मलेरकोटला में हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया है। उन पर समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने धारा 153-ए के तहत मामला दर्ज किया है। मामला इंस्पेक्टर करमवीर सिंह, एसएचओ सिटी मलेरकोटला की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी में ये दर्ज नहीं है कि मामला चुनाव आयोग के आदेश पर दर्ज किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग ने वीडियो पर ध्यान दिया और पुलिस से कार्रवाई करने को कहा।

Back to top button