देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जबलपुर में रोड शो

जबलपुर.

लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सात चरण में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो का नेतृत्व कर राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत करेंगे।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो कर राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत करेंगे।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश यादव की राजनीति वोट बैंक की राजनीति है और वोट बैंक की राजनीति को जनता ने नकार दिया है। जब देश राष्ट्रवाद और विकासवाद के रास्ते पर चल पड़ा है तो तुष्टीकरण नहीं चलेगा। कमल खिलेगा और फिर एक बार प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार बनेगी।' भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'ममता बनर्जी क्या सोच रही हैं कि हमारे नेताओं के गाड़ी पर हमला करके, जनता को डरा कर, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला करके वे चुनाव जीत जाएंगी? जब वामफ्रंट की सरकार थी तब उन्होंने भी सोचा था कि 34 वर्ष नहीं 340 वर्ष तक उन्हें कोई हटा नहीं सकता, लेकिन बंगाल के लोगों ने मक्खी की तरह उन्हें हटा दिया। आपको (TMC) हटाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा।' उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें भाजपा जीत रही है। अबकी बार एनडीए 400 पार करेगी।' ग्वालियर MP-MLA कोर्ट द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की गिरफ्तारी का वारंट जारी होने पर चिराग पासवान ने कहा, 'यह एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है… अगर कोई निर्दोष है तो डरने की जरूरत नहीं है लेकिन ऐसी कार्रवाई तभी होती है जहां कुछ गलत पाया जाता है।' एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'मोदी की गारंटी पर न सिर्फ बिहार को बल्कि पूरे देश को विश्वास होने लगा है। हमारे गठबंधन की मजबूती इस बात का विश्वास दिलाती है कि आने वाले दिनों में बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे।'

राहुल गांधी ने झूठे वादे किए: किशन रेड्डी
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, 'राहुल गांधी ने हैदराबाद में अपनी सार्वजनिक बैठक के दौरान झूठे वादे किए। राहुल गांधी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसी आधार पर वादा किया था कि अगर कांग्रेस पार्टी 100 दिनों में सत्ता में आई, तो वह छह गारंटी लागू करेगी। वादे तो किए गए लेकिन छह गारंटियों के संबंध में कुछ भी नहीं किया गया है।'

Back to top button