देश

पाक ने बीएसएफ की एक चौकी को बनाया निशाना, सेना ने करारा जवाब दिया

जम्मू
 कंगाली के कगार पर पहुंच चुका पाकिस्तान सुधर नहीं रहा है। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर से लगी सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आर एस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक चौकी पर अकारण गोलीबारी की। पाकितान से ऐसा करके संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं जिस क्षेत्र में संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ, वहां के लोगों ने कहा कि एक दशक से अधिक के अंतराल के बाद उन्होंने सीमा पार से गोलीबारी देखी। गोलीबारी की वजह से लोगों में दहशत फैल गई।

बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के पीआरओ ऑफिस ने कहा कि बुधवार को शाम करीब 5 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आर एस पुरा इलाके में अकारण गोलीबारी की। इसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया। गोलीबारी शाम सवा छह बजे बंद हो गई। अधिकारियों के अनुसार, मकवाल में सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने सीमा पार से गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ कोई हताहत या क्षति नहीं हुई।

पिछले साल नवंबर में की थी गोलीबारी
पिछले साल, 8-9 नवंबर की मध्यरात्रि को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई थी। 25 फरवरी, 2021 को दोनों देशों के बीच नए सिरे से संघर्षविराम पर सहमति बनने के बाद से मौत का यह पहला मामला था।

अरनिया सेक्टर में 2 जवान हुए थे जख्मी
इससे पहले 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान और एक महिला घायल हो गई थी, जबकि 17 अक्टूबर को इसी तरह की घटना में एक अन्य बीएसएफ जवान घायल हो गया था।

हाई अलर्ट पर सुरक्षाकर्मी
अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

मोदी की यात्रा से पहले ऐसी घटना
संघर्षविराम उल्लंघन की घटना ऐसे वक्त हुई है जब जम्मू-कश्मीर प्रशासन 20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा की तैयारी कर रहा है। अपनी यात्रा के दौरान मोदी का जम्मू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

Back to top button