फिल्म जगत

मलयालम अभिनेता मेघनाथन का निधन

कोझिकोड
प्रसिद्ध मलयालम फिल्म अभिनेता एवं टेलीविजन धारावाहिक कलाकार मेघनाथन का गुरुवार को यहां निधन हो गया।

वह 60 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी सुस्मिता और एक बेटी पार्वती हैं। फेफड़ों से संबंधित बीमारी के उपचार के लिए वह कोझिकोड में एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पार्थिव शरीर को शोरनूर के निकट वडानमकुरुस्सी स्थित उनके घर पर दोपहर तक रखा जायेगा, ताकि उनके मित्रों, रिश्तेदारों तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों को अंतिम दर्शन मिल सकें और शाम को उनके घर पर ही अंतिम संस्कार किया जायेगा।

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता बालन के नायर और शारदा नायर के तीसरे बेटे मेघनाथन की पहली फिल्म 1983 में पी एन मेनन द्वारा निर्देशित आश्रम थी। उन्होंने 49 वर्षों के अंतराल में 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें तमिल सिनेमा भी शामिल है। उन्हें पंचाग्नि, चेनकोल, चमयम, ई पुझायम कदन्नु, उदयनपालकन फिल्मों में उनके खलनायक और चरित्र भूमिकाओं के लिए सराहा गया था। उनकी आखिरी फिल्म 2022 में आसफ अली अभिनीत और जीतू जोसेफ निर्देशित कूमन थी।

Back to top button
close