छत्तीसगढ़

विधानसभा में जलजीवन मिशन के अपूर्ण कार्यों को लेकर मामला उठा

रायपुर

बुधवार को विधानसभा में जलजीवन मिशन के अपूर्ण कार्यों को लेकर मामला उठा। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने सवालों का जवाब देते हुए काम जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। प्रश्नकाल में भाजपा के धरमजीत सिंह ने तखतपुर विधानसभा में अपूर्ण कार्यों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान पूर्व विधायक ने तखतपुर में पानी की गंगा बहाने का दावा किया था।

लेकिन इतना पानी बहा कि सेना बुलानी पड़ी, और आज मंत्रीजी बता रहे हैं कि काम अधूरे हैं। जिन्हें 30 मार्च 24 तक पूरा करने का आश्वासन दिया है। यह बताए कब तक पूरा करेंगे। मंत्री साव ने कहा कि अलग-अलग कारणों से कार्य प्रगति नहीं हो पायी। पिछली सरकार के समय जेजेएम ने राज्य 35 नंबर पर था और अब 24 नंबरों पर है। हमने तेजी से काम किया है। केवल 9 कार्य पूर्ण है। शेष तेजी से पूर्ण कर लेंगे।

धरमजीत सिंह ने कहा यह सिर्फ तखतपुर की समस्या नहीं है पूरे प्रदेश की समस्या है। किसी भी विधायक के क्षेत्र में काम पूरा नहीं हुआ है। ठेकेदारों ने जमीन विवाद कहकर काम छोड़ दिया है और पैसे ले लिए हैं। मंत्री साव ने कहा काम छोडने की बात सही है। हम तेजी से पूरा करवाएंगे। कांग्रेस के एक विधायक ने कहा कि काम में देरी पर पेनाल्टी से बचने के लिए ठेकेदार टंकी निर्माण हेतु जमीन विवाद कहकर छोड़ दे रहे हैं। जबकि ऐसा कोई विवाद नहीं रहता।

Back to top button