छत्तीसगढ़

सहयोग करने की मंशा हो तो कहीं से भी कर सकते हैं, जानिए गांव के स्कूलों में शिक्षक कैसे मदद कर रहे हैं

उतरदा। कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन में शा.उ.मा. स्कूल उतरदा के व्याख्याता राकेश टंडन ने लाकडाउन का पालन करते हुए जरूरतमन्दों का सहयोग करते हुए चरामेती फाउंडेशन को 1000 रुपए, उमा देवी को 1000 रुपए, श्वेता देवी को बेटे के इलाज के लिए 5000 रुपए, संतोष कुमार के घर में डिलिवरी कराने 6000 रुपए एवं पशुपालकों को दो बोरा चारा नि:शुल्क प्रदान किया।

इसके अलावा उन्होंने अपना एक दिन का वेतन कोरबा रिलिफ़ फंड में जमा कर अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर अन्य लोगों से जरूरतमन्द लोगों का सहयोग करने की बात कही। लाकडाउन की इस अवधि में उन्होंने स्कूल के लिए अग्निशमन यंत्र बनाया। किचन गार्डन में सब्जी उगाया।

अपने स्कूल के बच्चों को चित्र बनाने की कला सिखाया तथा स्कूल के 11 वीं के छात्र-छात्राओं के जनरल प्रोमोशन में पास होने के बाद उनको प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से 8.30 बजे तक कापी बनाने के लिए बारी-बारी मोबाइल से मार्गदर्शन दे रहे हैं।

उन्होंने इस समय सभी छात्र-छात्राओं को घर में रहते हुए कार्य करने की सलाह दी। पंछियों को घर की छत या बाड़ी में पानी भी देने की बात लोगों से कही। कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा कैसे करें इस पर सभी को मोबाइल से जागरुक करते हुए शासन के निर्देशों को पालन करने की सलाह लोगों को दी है।

Back to top button