छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट पर टैक्सी चालक और टैक्सी कंपनियों के युवतियों की गुंडागर्दी, थाने तक पहुंचा मामला…

रायपुर। एयरपोर्ट में टैक्सी कंपनी की युवतियों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. बेख़ौफ मारपीट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टैक्सी चालकों और टैक्सी कंपनी की युवतियों के बीच मारपीट हो रहा है. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

बता दें कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सवारी बिठाने के नाम पर आए दिन टैक्सी चालक और टैक्सी कंपनियों के बीच विवाद होते रहता है. ऐसा ही वाकया फिर देखने को मिला जब राहुल ट्रैवल्स और WTI कंपनी के युवतियों के बीच विवाद हुआ. मामला माना थाना पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और एयरपोर्ट पहुंचकर विवाद करने वाले पक्ष को पकड़कर थाने लाई.

मामले में छग स्वाभिमान युवा टैक्सी मालक चालक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर रापूत ने माना कैंप थाना प्रभारी से लिखित शिकायत में बताया कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर ऑनलाइन बुकिंग पर आने वाले ओला-उबर वालों की बुकिंग कैंसल कराकर सवारी ले जाते हैं, जिससे एयरपोर्ट पर बिना परमिशन के संचालित होने वाले टैक्सी चालकों के बीच विवाद होता है. मामले में लड़कियों को आगे कर छेड़खानी का मामला बनाने का प्रयास किया जाता है.

मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के विरुद्ध एफआईआर हुई है. वीडियो के आधार पर गड़बड़ी करने वालों की पहचान कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

Back to top button