छत्तीसगढ़रायपुर

BJP और ED में बढ़िया संबंध, दोनों मिलकर महादेव एप वालों को बचा रहे- CM भूपेश का सियासी प्रहार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल के बीच महादेव एप पर सियासत लगातार जारी है. भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी महादेव एप को लेकर भाजपा और ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम बघेल ने कहा, 17 तारीख तक कुछ ना कुछ आता रहेगा, जब तक मतदान नहीं होगा. ईडी और बीजेपी मिलकर महादेव एप वालों को बचा रहे हैं. अभी भी सट्टा एप बंद नही हुआ है. APk चल ही रह है, उसे कब बंद करेंगे? वीडियो BJP ने जारी किया और प्रेस नोट ED ने जारी किया. दोनों में बढ़िया संबंध हैं. ED और भाजपा की मिली भगत स्पष्ट हो गया है.

आगे भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी हार मान चुकी है. ईडी प्रमुख भूमिका निभा रही है. जो पकड़ा गया वो बीजेपी का करीबी है, जो गाड़ी पकड़ी गई वो भी बीजेपी के नेता की गाड़ी है. अभी तक सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल को मुख्य आरोपी मान रहे थे.

भूपेश बघेल ने कहा, आरोप लगाना हैं मैं भी लगा देता हूं. ईडी और बीजेपी मिलकर महादेव एप वालों को बचा रहे हैं. दो साल से इसकी जांच चल रही है, बीजेपी की मंशा इसे बंद कराने की नहीं है. इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. जब तक ऑनलाइन बैटिंग बंद नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं होगा. हमने 3 से 4 हजार फर्जी बैंक अकाउंट बंद कराए हैं.

भूपेश बघेल ने आगे यह भी कहा, इन सबसे बीजेपी को राजनीतिक लाभ मिल रहा है. जब तक ऑनलाइन बैटिंग बंद नहीं होगा यह सब बंद नहीं हो सकता है. केंद्र सरकार को इन सब को बंद करना चाहिए. बीजेपी को छत्तीसगढ़ का खजाना और खदान चाहिए, इसलिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. वीडियो वाला व्यक्ति पहले अपने आप को महादेव सट्टा ऐप का कर्मचारी बता रहा था और बाद में खुद को महादेव का मालिक बता रहा है. अब तक हमने 400 एफआईआर दर्ज कराई है. केंद्र सरकार ने क्या किया है. लुक आउट सर्कुलर हम जारी कर चुके हैं, ये पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है.

Back to top button