देश

लड़की की धड़ से अलग हो गई गर्दन, दिवाली की रात पटियाला सरहिंद रोड पर भयानक हादसा

पटियाला
दिवाली की रात पटियाला सरहिंद रोड पर भयानक हादसा हो गया। ये हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी चला रही 25 साल की लड़की की गर्दन धड़ से अलग हो गई। मृतक लड़की का नाम श्वेता बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक श्वेता सरहंद शहर में काम करती थी, जहां से वह काम से छुट्टी लेकर अपने एक सहकर्मी के साथ अपने घर पटियाला लौट रही थी, लेकिन रास्ते में केंद्र सरकार द्वारा पास किए प्रोजेक्ट  के तहत काटे जा रहे एक पेड़ से गाड़ी टकरा गई और यह हादसा हो गया।

हादसे में श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई। श्वेता की उम्र करीब 25 साल थी और 1 साल पहले ही श्वेता की शादी पटियाला के तफजलपुरा इलाके में सागर नाम के लड़के से हुई थी। पता चला है कि श्वेता की 2 महीने पहले ही नौकरी लगी थी। दिवाली की रात करीब 1 बजे श्वेता काम से घर लौट रही थीं लेकिन रास्ते में हादसा हो गया, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Back to top button
close