देश

शांति निकेतन से किडनैप हुए विदेशी छात्र को ओडिशा से छुड़ाया गया, 5 आरोपी गिरफ्तार….

जलेश्वर. पश्चिम बंगाल पुलिस ने तलसारी मरीन पुलिस की मदद से वोगराई ब्लॉक के तलसारी मरीन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक खेत से अपहृत म्यांमार के युवक को बचाया गया है. मामले में 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

जानकारी के मुताबिक, म्यांमार के मांडले राज्य अंतर्गत किंथा गांव का 31 वर्षीय युवक पान्याकारा पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित शांति निकेतन में पढ़ाई करता है. पूर्वी मेदिनीपुर क्षेत्र के कुछ व्यापारी जो म्यांमार में व्यापार करते हैं, पान्याकारा उनके लिए इंटरप्रेटर के रूप में कार्य करता था. म्यांमार के व्यापारियों ने स्थानीय व्यापारियों के लाखों रुपए गलत तरीके से हडप लिए, इसलिए पूर्वी मेदिनीपुर के व्यापारियों ने शांति निकेतन से म्यांमार के युवक पान्याकारा का अपहरण कर लिया और म्यांमार के व्यापारियों से पैसे की मांग की.

आज बीरभूम की लाबपुर पुलिस को किसी सूत्र से सूचना मिली कि अपहृत म्यांमार का युवक और अपहरणकर्ता ओडिशा के तलसारी इलाके में है और स्थानीय पुलिस की मदद से वे तलसारी बेलभूमि से पांच अपहरणकर्ताओं के साथ अपहृत युवक को पकड़ने में सफल रहे. अपहरणकर्ता पश्चिम बंगाल के शेख इनामुअल मुहम्मद, शेख साहिर मुहम्मद, शेख मिराज हसन, शेख कालो मुहम्मद और शेख मंज़ूर खान थे. तलसारी मरीन पुलिस स्टेशन द्वारा सूचित किया गया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस उन्हें अपनी हिरासत में अपने राज्य ले गई है.

Back to top button