लखनऊ/उत्तरप्रदेश

सपा के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव समेत 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, लगाया गया ये आरोप…

लखनऊ. लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र कुमार बजराय (70) की पुश्तैनी जमीन अयोध्या मार्ग पर है. आरोप है कि बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे राजेंद्र यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस जमीन पर कब्जा कर लिया और उसपर अपना ऑफिस भी बना लिया.

जब पीड़ित सुरेंद्र ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप कर दिया. इस दौरान पूर्व कांग्रेस नेता रमेश श्रीवास्तव ने भी समाजवादी पार्टी के विधायक राजेंद्र यादव का साथ दिया. रमेश श्रीवास्तव हाल ही में सपा में शामिल हुए हैं. परेशान होकर पीड़ित ने अब चिनहट थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

राजधानी लखनऊ में पूर्व विधायक सहित 22 लोगों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सपा के पूर्व विधायक सहित 22 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में कांग्रेस के एक पूर्व नेता ने भी सपा नेताओं का साथ दिया. उसके ऊपर भी केस दर्ज हुआ है.

पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, धनंजय सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, जानार्दन सिंह, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार चौबे, सुनील कुमार चौबे, सौरभ कुमार वर्मा, मुस्तकीम सिद्दीकी, साजिदा सिद्दीकी, एजाज अहमद खान, रमेश श्रीवास्तव, योगेश मिश्रा, अरविन्द कुमार कुशवाहा, बिलाल खान, हेमंत कुमार कुशवाहा, मो. अनवर हुसैन, विजय कुमार वर्मा, भल्लू मिया, मो. शफीक और अनिरुद्ध कुमार मिश्रा के अलावा कुछ और अज्ञात लोगों के खिलाफ़ भी FIR दर्ज कराई गई है.

Back to top button