देश

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने थामा BJP का हाथ

मुंबई

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई हैं. वह आज दोपहर में बीजेपी दफ्तर पहुंचकर पार्टी में शामिल हुईं. अनुराधा पौडवाल ऐसे समय में बीजेपी में शामिल हो रही हैं, जब देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग आज ही लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है.

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे खुशी मिल रही है कि मैं आज उन लोगों को ज्वाइन कर रही हूं, जिनका सनातन से गहरा नाता है. मैंने फिल्म इंडस्ट्री में गाने के बाद डिवोशनल गाने भी गाए हैं. जिस वक्त रामलला की स्थापना हुई, वहां मुझे गाने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है.

कौन हैं अनुराधा पौडवाल?

अनुराधा पौडवाल लोकप्रिय गायिका हैं. उनका जन्म 27 अक्टूबर, 1952 को कर्नाटक में एक कोंकणी परिवार में 'अलका नादकर्णी' के रूप में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1973 में शुरू का थी. पहली बार उन्होंने फिल्म अभिमान में एक श्लोक (एक संस्कृत श्लोक) गाया था. साल 1973 में उन्होंने यशोदा से मराठी सिनेमा इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया. इसके एक साल बाद उन्होंने गैर-फिल्मी मराठी गीतों का एक रिकॉर्ड जारी किया, जिसे अक्सर "भाव गीतेन" के नाम से जाना जाता है, जो बेहद लोकप्रिय हुआ.

अनुराधा पौडवाल को साल 1984 में 'हीरो' फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया. 1985 में उन्होंने फिल्म 'उत्सव' के लिए 'मेरा मन बाजा मृदंग' गाया.

राम मंदिर का दर्शन करने पहुंची थीं अयोध्या

अनुराधा पौडवाल सोमवार को राम मंदिर का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचीं थीं. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि पिछली बार प्रभु राम का गीत 'रघुपति राघव' गाया था तो यही प्रार्थना की थी कि जल्द राम मंदिर का निर्माण जल्द हो.

 

Back to top button