छत्तीसगढ़बिलासपुर

जिला प्रशासन द्वारा स्थापित मेधा कोचिंग की दो छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में बनाया स्थान

बिलासपुर ।  शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा स्थापित मेधा एकेडमी की दो छात्राओं ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में अपनी जगह बनाई है। बॉयोलाजी विषय की छात्रा कु. तनु यादव ने 96.60 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान और कु.नीलूप्रिया उईके ने 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ 8वां स्थान प्राप्त कर मेधा के नाम को सार्थक किया है।

मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के इच्छुक ऐसे बच्चे जो महंगे कोचिंग में प्रवेश नहीं ले सकते, उन्हें कोचिंग दिलाने की अभिनव पहल करते हुए जिला प्रशासन द्वारा मेधा एकेडमी की स्थापना वर्ष 2017-18 में की गई थी। विभिन्न शासकीय विद्यालयों से 10वीं बोर्ड परीक्षा अच्छे अंक से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को चयन परीक्षा के माध्यम से वर्ष 2018-19 में इस संस्था में प्रवेश दिया गया। एकेडमी संचालन के लिये जिला खनिज न्यास से राषि स्वीकृत की गयी। यह संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उसलापुर में संचालित की जा रही है। जहां उन्हें स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिये कोचिंग भी दिया जा रहा है।

संस्था में 36 छात्राएं और 6 छात्र वर्तमान में अध्ययनरत हैं। इन बच्चों में से 18 बच्चों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है। संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की लगन, परिश्रम के साथ उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल प्राचार्य श्रीमती शकुंतला ठाकुर ने उन्हें आवश्यक संसाधन एवं वातावरण उपलब्ध कराया।

मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा हेतु भी समय-समय पर विषय विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को विशेष क्लास के माध्यम से तैयारी करायी। प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान लाने वाली कु.तनु यादव के पिता टेलरिंग का कार्य करते हैं और नीलूप्रिया के पिता दूसरे के खेतों में किसानी करते हैं। इन बच्चों की सफलता ऐसे बच्चों के लिये प्रेरणा बनी है, जो आर्थिक अभाव के कारण आगे बढ़ने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। मेधा के माध्यम से जिला प्रषासन उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Back to top button