छत्तीसगढ़

सक्ती के कई कालोनियों में नहीं पहुंची है बिजली

सक्ती। नगर में अब तक कई मुहल्लों और कॉलोनियों में बिजली तार नहीं पहुंच पाया है। इस समस्या से निपटने यहां के रहवासी कहीं कटिया तो कहीं लकड़ी की बल्ली गाड़कर खंभे से सीधे तार खींचकर अपने घरों में बिजली जला रहे हैं।

नगर पालिका द्वारा बिजली के पोल गाड़ने और पोल शिफ्टिंग के नाम पर बीते पांच साल के दौरान कई करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर चुकी है। बावजूद इसके लगभग कई कॉलोनियों में बिजली तार नहीं पहुंच पाया है। वहीं कई घर ऐसे हैं जहां लोग चिमनी और लालटेन तथा एमरजेंसी बिजली लाइट जलाकर घर रोशन कर रहे हैं।

यह नजारा नगर के ऑफिसर कॉलोनी के पीछे स्थित वार्ड 15 डिएम सेल्स के पीछे, राठौर कॉलोनी के पीछे तथा रेलवे स्टेशन से लगे वार्ड में आज भी बिजली के पोल तक नहीं गाड़े गए हैं।

नगरपालिका द्वारा बीते साल नगर संपर्क अभियान के तहत नगर के वार्डों और कॉलोनियों का सर्वे कराया था, जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक बिल्ली लाइन और बिजली पोल को लेकर लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बाद नपा ने बिजली पोल विहीन कॉलोनियों और मुहल्लों की तरफ दोबारा मुड़कर देखना उचित नहीं समझा, जिससे लोगों को अब आने वाले गर्मी के दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

नगरपालिका के सहायक यंत्री श्री साहू से संपर्क करने पर बताया कि वार्ड 15 के निवासियों द्वारा स्थायी बिजली कनेक्शन फॉर्म जमा करवाया गया है और अस्वासन दिए कि जल्द कॉलोनी में बिजली पहुंचा दी जाएगी। आज पोल लगे एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कॉलोनी में अंधेरा पसरा है। कॉलोनी वासियों द्वारा कॉलोनी में बिजली के पोल गाड़ने और बिजली पहुंचाने के लिए समय-समय पर पत्राचार भी किए। कुछ जगहों पर बिजली के पोल गड़े हैं जो अब गिर गए हैं। जिससे कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

बिजली विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार की साथगांठ के कारण कॉलोनी में अंधेरा पसरा है। कॉलोनी वासियों द्वारा जल्द बिजली आपूर्ति की मांग की गई है।

Back to top button