छत्तीसगढ़रायपुर

केंद्र से सहयोग वाले सिंहदेव के बयान से डॉ. शिवकुमार डहरिया ने झाड़ा पल्ला, बोले- ये तो वही बता सकते हैं कहां-कहां किया सहयोग…

रायपुर। मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर कहा कि मोदी आएं, उनका स्वागत है. लेकिन हमारे राज्य की जीएसटी और अन्य मदों की लंबित राशि को देने की घोषणा करके जाते तो अच्छा होता. लेकिन वे क्या-क्या बोलकर गए. G-20 की बैठक रायपुर में किए हैं, यह बोला. पता नहीं किस जगह मीटिंग की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर चुनाव के समय ही आने का आरोप मढ़ दिया.

रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के मोदी सरकार की उम्मीद से ज्यादा सहयोग करने वाला बयान कांग्रेस नेताओं को भी रास नहीं आया है. मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इस बयान पर कहा कि मुझे नहीं पता सिंहदेव को कहां-कहां सहयोग किया है, ये तो वही बता सकते हैं.

अजय चंद्राकर के कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट दिए जाने वाले बयान पर डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि वो भाजपा की संस्कृति को बता रहे हैं. कांग्रेस की सूची जल्द आने वाली है. हमारे यहां पूरा विचार-विमर्श होता है. देखा जाता है, कौन जीतने लायक है, किनकी पार्टी के प्रति निष्ठा है. जल्द ही सूची जारी होगी. उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी बनना चाहते हैं, उन्होंने अपना प्रचार-प्रचार शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रति लोगों में एक माहौल देखने को मिल रहा है.

परिवर्तन रथ पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर चढ़ने वाले स्थान पर लगाने वाले पर डहरिया ने कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़ महतारी से कोई मतलब नहीं है. परिवर्तन यात्रा भी चुराया हुआ है, नाम भी हमारा है. नंद कुमार पटेल ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी. झीरम घाटी में हमला हुआ, और सारे नेता मारे गए. दाग भाजपा सरकार के ऊपर है. छत्तीसगढ़ महतारी से कोई लगाव नहीं है. छत्तीसगढ़ महतारी के पेट में जो खजाना है, खनिज है, लोहा है, उससे विशेष लगाव है.

Back to top button