दुनिया

आधी रात जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर को सोते मेले डॉक्टर व स्टाफ

कलेक्टर को देख घबराए आराम फरमाते स्टाफ

दतिया। जिला अस्पताल में आधी रात 2 बजे कलेक्टर रोहित सिंह अचानक मरीजों का हाल-चाल जानने जिला चिकित्सालय पहुँच गए। जहाँ मरीजों से रूबरू होकर कलेक्टर ने उनका हाल-चाल पूछा।

कलेक्टर रोहित सिंह व एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जहाँ वार्डों में नर्स अपने अपने ड्यूटी कमरों के गेट लगाकर सोती मिलीं। वहीं जब अस्पताल गार्ड ने स्टाफ नर्स के कमरे की कुंडी बजायी तो किसी भी नर्स नींद का मोह नहीं छोड़ पाई।

मेटरनिटी के बहार जब कलेक्टर ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को गार्ड से बुलबाया तो करीब 20 मिनट बाद अंदर से डॉक्टर बाहर घबराते हुए आ पाई।मेटरनिटी विंग में ड्यूटी बोर्ड पर किसी दूसरे डॉक्टर का नाम व ड्यूटी कोई और डॉक्टर करते देख कलेक्टर रोहित सिंह ने नाराजगी जताते हुए डॉक्टर से सही नाम लिखने की हिदायत दी।

अस्पताल परिसर में मेल बार्ड में लाइट नहीं जलती देख भड़के कलेक्टर। एसडीएम को तुरंत अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए व सभी वार्डों के बहार व इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में डॉक्टर डयूटी चार्ट लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी सीनियर सिटीजन वार्डों में रूम हीटर लगाने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर रोहित सिंह ने मेटरनिटी विंग, मेल बार्ड, सर्जिकल बार्ड, ट्रामा सेंटर, एमरजेंसी वार्ड, अस्पताल की व्यवस्थाओं आदि का निरीक्षण किया।

Back to top button