कोरबा

प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में ढोलपुर ग्रामपंचायत में भेदभाव

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । जिले के कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ढोलपुर ग्राम पंचायत में जहां अनेक संपन्न परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले चुके हैं। वहीं जरूरतमंद ग्रामीणों को इससे अभी भी वंचित रखा गया है। लिहाजा ऐसे अनेक परिवार मौसम की मार सहने के लिए मजबूर हैं।

 यह तस्वीर ढोलपुर पंचायत के आश्रित गांव पथरी के गरीब मजदूर विशाल सिंह धनुहार और उसकी झोपड़ी की है। अनुसूचित जनजाति के इस मजदूर की झोपड़ी जर्जर होकर टूट चुकी है। विशाल सिंह को प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह अपनी जर्जर झोपड़ी में ठंड बारिश और गर्मी की मार सहते हुए गुजर बसर कर रहा है।

पंचायत के सरपंच से लेकर गांव के पंच तक उसकी जरूरत की अनदेखी कर रहे हैं। विशाल सिंह की तरह इस पंचायत में अनेकों गरीब हैं जिनकी ना तो जनप्रतिनिधि सुध ले रहे हैं और ना ही प्रशासनिक अमला।

 एक और विशाल सिंह और उसकी तरह के अनेक गरीब मजदूर किसान हैं वहीं दूसरी ओर ढोलपुर पंचायत में ऐसे संपन्न परिवारों की लंबी सूची है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा चुके हैं। पंचायत क्षेत्र में प्रशासन यदि सर्वेक्षण कराता है तो ऐसे अनेक मामले सामने आएंगे।

हालांकि विशाल सिंह को इन किसानों से कोई शिकवा शिकायत नहीं है। लेकिन उसे अपने वोट से चुने गए जनप्रतिनिधियों और अपनी बेहतरी के लिए पदस्थ किए गए प्रशासनिक अमला से यह अपेक्षा जरूर है कि वे पंचायत क्षेत्र के गरीबों पर तरस खाएं और शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद गरीब परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराएं।

Back to top button