छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये सचिव होंगे दिनेश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने लगाई मुहर …

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । छत्तीसगढ़ विधानसभा में अवर सचिव के पद पर पदस्थ दिनेश शर्मा को सचिव पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत की मुहर लगने के बाद आज इस आशय का आदेश जारी हो गया। अब विधानसभा में दिनेश शर्मा नए सचिव होंगे।

अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा में वर्ष 1987 में सीधी भर्ती से राजपत्रित अधिकारी के रूप में दिनेश शर्मा नियुक्त हुए। वे वर्ष 2000 में छतीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद बंटवारे में उनकी सेवाएं छतीसगढ़ विधानसभा में स्थानातरित हो गई विधानसभा में अवर सचिव, उपसचिव और अपर सचिव के पद पर कार्य करते अपनी प्रशासनिक एवं संसदीय कार्यकुशलता से सभी को प्रभावित किया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव बनाए जाने के उपरांत दिनेश शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश शर्मा चरणदास महंत के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि माननीय अध्यक्ष जी ने जो मुझे अवसर दिया है मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं उनकी अपेक्षा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा की श्रेष्ठता को संवर्धित करने हेतु निरंतर प्रयास करूंगा। मेरी पहली और आखिरी प्राथमिकता अध्यक्ष की कल्पना को मूर्त रूप प्रदान करना होगा, मेरा यह पूर्ण विश्वास है की माननीय अध्यक्ष के निर्देश और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हमारी छत्तीसगढ़ विधानसभा उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी।

राज्य बनने के बाद बीते 20 वर्षों में पहली बार किसी छत्तीसगढ़िया को विधानसभा का सचिव नियुक्त किया गया है। छतीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर 1 नवम्बर को राज्य की सर्वोच्चय प्रजातांत्रिक संस्था, सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में डॉक्टर चरण महंत के द्वारा एक छतीसगढिया अधिकारी की वरीयता को सम्मान दिया गया।

Back to top button