नई दिल्ली

व्हीलचेयर पर रैली में पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बोलीं- चोट के दर्द से ज्यादा जरूरी है फर्ज …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सोमवार को पुरुलिया जिले के बाघमुंडी इलाके में रैली को संबोधित करने के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचीं। ममता बनर्जी ने इस दौरान खुद को घायल होने का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे चोट लगी, लेकिन सौभाग्य से बच गई।

ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे चोट लगी, लेकिन फिर भी निकलने पड़ा। इसकी वजह यह है कि मेरे दर्द से ज्यादा दर्द राज्य के लोगों का है। मैं उन्हें छोड़ नहीं सकती। आदिवासी बहुल इलाके पुरुलिया के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक दौर में यहां काफी आतंक था, जिस पर लगाम कसी गई है। यही नहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासियों के हित में कानून बनाए हैं।

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गैस, तेल के दामों में इजाफा कर दिया गया है। इस तरह उज्ज्वला योजना अंधेरा योजना में तब्दील हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से विपक्ष की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है और उन्हें पश्चिम बंगाल में जवाब मिलेगा।

ममता बनर्जी ने अपनी चोट का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत से लोगों को लगता था कि मैं बाहर नहीं आऊंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी रहेगी को आपको मुफ्त राशन मिलता रहेगा। सीएम ने कहा कि मई के बाद किसी को भी राशन के लिए दुकान पर आने की जरूरत नहीं होगी। हम घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।

Back to top button