देश

आज से बीपीएससी परीक्षा शुरू, पटना में नौ सेंटर बनाए गए

पटना.

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार से 69वीं मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में हो रही है। सुबह 11 बजे से 2 बजे परीक्षा चलेगी। मुख्य परीक्षा के लिए पटना में 9 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा छह जनवरी तरह चलेगी। इसमें 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। बीपीएससी की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि छात्रों को एक घंटा पहले पहुंचना होगा।

बीपीएससी की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देश को अच्छी तरह पढ़ लें। बता दें कि 69वीं सीसीई प्रारंभिक में कुल 5299 अभ्यर्थी पास हुए थे। यानी मुख्य परीक्षा में 5299 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। बीपीएससी ने 475 रिक्तियों को भरना है। 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा के 900 अंक और इंटरव्यू के 120 अंक यानी कुल मिलाकर 1020 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट 120 अंकों का होगा। यह लिखित परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगी।
 

जानिए, कब किस विषय की है परीक्षा————–
0- 3 जनवरी 2024 (बुधवार) को सामान्य हिंदी,
0- 4 जनवरी 2024 (गुरूवार) को सामान्य अध्ययन ( प्रथम पत्र)
0- 5 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को सामान्य अध्ययन (द्वितीय पत्र)
0- 6 जनवरी 2024 (शनिवार) को निबंध की परीक्षा

Back to top button