बिलासपुर

सरपंच पद के आरक्षण पर रोक हटाई गई

गौरेला में 20, पेण्ड्रा में 21 तथा मरवाही में 22 को होगा आरक्षण

बिलासपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों के आरक्षण अंतर्गत सरपंच पद के आरक्षण पर अपरिहार्य कारण से रोक लगाई गई थी, अब यह रोक हटा दी गई है। सरपंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव जितेंद्र कुमार शुक्ला द्वारा परिपत्र समस्त कलेक्टरों के नाम से जारी कर दिया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत बिलासपुर जिले के 649 ग्राम पंचायतों के 9682 वार्ड, 150 जनपद पंचायत क्षेत्र, 22 जिला पंचायत क्षेत्र और 7 जनपद पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया किस तरह की जानी है। इस संबंध में जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार एवं सभी वरिष्ठ करारोपण अधिकारियां को विस्तृत प्रशिक्षण दिए गए। मंथन सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर डा. संजय अलंग ने आरक्षण की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक पूर्ण करने हेतु दिशा-निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत गौरेला सभाकक्ष में 20 नवंबर को सुबह 11 बजे से 16 जनपद सदस्य एवं 776 वार्ड पंच पदों के लिये आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी। 21 नवंबर को जनपद पंचायत सभाकक्ष पेण्ड्रा में 12 जनपद सदस्य एवं 616 वार्ड पंच के पदों के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न की जाएगी तथा इसी दिन जनपद पंचायत सभाकक्ष तखतपुर में सुबह 11 बजे से 25 जनपद सदस्य एवं 1805 वार्ड पंचों के लिये आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। 22 नवंबर को सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष मस्तूरी में 25 जनपद सदस्य एवं 1951 वार्ड पंच पद के लिये आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराई जायेगी तथा इसी दिन सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष कोटा में 25 जनपद सदस्य एवं 1529 वार्ड पंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराई जायेगी।

जनपद सभाकक्ष बिल्हा में 22 नवंबर को सुबह 11 बजे से 25 जनपद सदस्य और 1927 पंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी तथा 22 नवंबर को ही सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष मरवाही में 22 जनपद सदस्य और 1078 पंच पदों के लिये आरक्षण की कार्यवाही कराई जाएगी।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिये आरक्षण उनकी जनसंख्या प्रतिशत के आधार पर अवरोही क्रम में होगा तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला प्रवर्ग के लिए लाट निकालने की कार्यवाही की जाएगी। आरक्षण की प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण जे.पी.शुक्ला उपसंचालक पंचायत बिलासपुर एवं उनकी टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि 23 नवंबर 2019 को जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों का आरक्षण दोपहर 1.30 बजे मंथन सभाकक्ष में संपन्न होगा। प्रशिक्षण में बीसी साहू अपर कलेक्टर, मयंक चतुर्वेदी, एसडीएम पेण्ड्रारोड, प्रभाकर पाण्डेय आयुक्त नगर निगम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित गुप्ता बिलासपुर सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button