BJP सरकार में पिछड़ों, गरीबों और दलितों पर लगातार हो रहा है अत्याचार ….
लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने समाज सुधारक और विचारक महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती मनाई. पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि फुले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों और गरीबों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. हर तरफ अराजकता है. हत्या, लूट, चोरी और बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है. बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी को भी न्याय नही मिल रहा है. कहीं दबंग और अपराधी हत्याएं कर रहे हैं तो कहीं पुलिस निर्दोषों की पीटकर मार रही है. मानवाधिकार आयोग ने इसको लेकर सबसे ज्यादा नोटिस प्रदेश सरकार को भेजी हैं. भाजपा सरकार को कानून और संविधान की कोई परवाह नहीं है. सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाती है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से नाकाम है. समाजवादी पार्टी लगातार मांग कर रही है कि सरकार प्रदेश के टॉप टेन माफियाओं की सूची जारी करे, लेकिन सरकार सूची क्यों नहीं जारी कर रही है?