छत्तीसगढ़रायपुर

चुनाव नजदीक आ रहा तो गरीब याद आ रहे, “प्रेसिडेंट ऑफ भारत“ पर कहा- भारत नाम आते ही कांग्रेसियों के पेट में होता है दर्द, CM के पत्र पर बोले अरुण साव …

रायपुर. मुख्यमंत्री अपनी सभाओं में कह रहे हैं कि BJP का बटन दबाया तो वीवीपेट मशीन से अडानी का नाम सुनाई आएगा, इस पर साव ने कहा कि लोकतंत्र में जब आप जनता के बीच जाते हैं तो जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना चाहिए. आप मुख्यमंत्री हैं जनता के प्रति आपकी जिम्मेदारी है. जनता के बीच जाकर आप सवाल खड़ा क्यों करते हैं? आप अपना रिपोर्ट कार्ड दीजिये, छत्तीसगढ़ की जनता भी कहती पौने 5 साल में आपने एक ही परिवार के लिए काम किया है. जनता को भगवान भरोसे सौंप दिया. ATM की तरह काम करते रहे. लेकिन BJP सबका साथ सबका विकास के साथ काम करती है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से पीएम आवास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र पर BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान सामने आया है. साव ने कहा कि मुख्यमंत्री पीएम आवास को लेकर राजीनीति कर रहे हैं. भारत सरकार ने बार बार पत्र लिखा, तब कोई जवाब नहीं दिया. अब चुनाव नजदीक आ रहा है तब मुख्यमंत्री को गरीबों की याद आ गई. वास्तव में सरकार की नियत है ही नहीं. पौने 5 साल से एक ही परिवार की चिंता कर कर रहे हैं.

सीएम भूपेश बघेल के “प्रेसिडेंट ऑफ भारत“ वाले बयान पर साव ने पलटवार करते हुए कहा कि जब भी भारत का नाम आता है, कांग्रेसियों के पेट में दर्द होने लगता है, क्या यह देश भारत नहीं है, क्यों कांग्रेस को नफरत है, क्या संविधान में भारत शब्द का उल्लेख नहीं है, भारतवासियों से नफरत करना कांग्रेस बंद करे, हर भारतीय खुद को भारतवासी कहलाने में गौरवांवित महसूस करता है.

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा पर सीएम भूपेश बघेल के बयान पर साव ने कहा कि ये भूपेश बघेल जी पर लागू होता है. लगातार पलटते रहते हैं. जन घोषणा पत्र में उससे मुकरने का काम बार-बार ये करते रहे हैं. सबका साथ और सबका विकास के मूल मंत्र के साथ बीजेपी काम करती है. साव ने कहा कि भूपेश बघेल एक परिवार के लिए काम कर रहे हैं एटीएम की तरह.

Back to top button