राजस्थान

आखिर क्यों मिल रहे राज्य के नेताओं से हरीश चौधरी ? राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सामने आया ये डवलपमेंट…

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में सुलह का फार्मूला होने की बात कही जा रही है. हालांकि अब तक वह फॉर्मूला सामने नहीं आ सका है. इस बीच राहुल गांधी से लंबी मुलाकात कर जयपुर लौटे हरीश चौधरी से शुक्रवार को पहले सचिन पायलट और फिर मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मुलाकात की. इसके बाद हरीश चौधरी ने कल देर रात ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की. वहीं आज चौधरी से मंत्री परसादी लाल मीणा व रामलाल जाट ने भी मुलाकात की है. इसके बाद फिर से राजस्थान की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है.

खबर के अनुसार चौधरी राजस्थान की कांग्रेस में एक राय बनाने का प्रयास कर रहे हैं, हरीश चौधरी राहुल गांधी के एक दूत के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ये डवलपमेंट सामने आया है. सभी पक्षों के नेताओं से मिलने का यही अर्थ लगाया जा रहा है. ऐसे में अब हरीश चौधरी सबसे बात कर आलाकमान को फीडबैक देंगे कि कैसे एकजुटता के साथ राजस्थान में चुनाव लड़ा जाए ? ऐसे में साफ देखा जा सकता है कि हरीश चौधरी एक पॉजिटिव रोल निभा रहे हैं.

राजस्थान कांग्रेस में दिल्ली से लेकर जयपुर तक चल रही सियासी हलचल के बीच राज्य के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में हर तरफ एक ही चर्चा है कि आखिर हरीश चौधरी राज्य के नेताओं क्यों मिल रहे हैं? हरीश चौधरी ने कल देर रात ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे.

Back to top button