देश

5300 प्रतिशत रिटर्न ने कराई छप्परफाड़ कमाई, स्पाइसजेट के निवेशक हो गए मालामाल …

पिछले 5 दिनों में स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 16 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक महीने में इसने ₹38 के निचले स्तर से 75 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

शेयर बाजार में बंपर तेजी के दौरान स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयरों में 0.73 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही थी और यह 48 पैसे की मजबूती के साथ 66.60 रुपये के स्तर पर काम कर रहे थे. करीब 4560 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली स्पाइसजेट लिमिटेड  के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 69.20 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 22.65 रुपये है.

पिछले 6 महीनों में स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 27 रुपये के निचले स्तर से 143 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयर 1 नवंबर 2001 को 1.20 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए थे, जहां से अब तक निवेशकों को रिटर्न मिला है. 5300 फीसदी का बंपर रिटर्न.

स्पाइसजेट लिमिटेड ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उसने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक रिपोर्ट और 39वीं एजीएम की घोषणा की है. स्पाइसजेट लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स ने स्पाइसजेट में 7.03 फीसदी हिस्सेदारी ली है, जिससे कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत करने में काफी मदद मिली है.

स्पाइसजेट लिमिटेड ने कहा है कि कंपनी की 39वीं एजीएम 10 जनवरी 2024 को दोपहर 3:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुलाई जा रही है. इसके साथ ही स्पाइसजेट लिमिटेड ने 50 रुपये के निर्गम मूल्य पर तरजीही आधार पर 31 करोड़ 83 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है, जिससे कंपनी को 318 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिलेगी. गैर-प्रवर्तक श्रेणी में स्पाइसजेट लिमिटेड ने 58 कंपनियों को ये शेयर जारी करने का फैसला किया है.

Back to top button