रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोराना के 135 सैंपल, सिर्फ एक पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

रायपुर। आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है मगर छत्तीसगढ़ की सरकार और यहां के लोगों की जागरुकता के कारण अब तक सिर्फ कोरोना का 1 मरीज मिला है। जिसका इलाज एम्स रायपुर में किया जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जगहों में कुल 135 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें 1 ही पाजिटिव पाया गया।

कोरोना यानी जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति से मिलने जुलने से होता है। यह स्पष्ट है तो फिर कोरोना के जो लक्षण बताए गए हैं उससे प्रभावित यदि कोई दिखता है तो उससे न मिलना ही इसका सही इलाज है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के राज्य सर्विलांस इकाई द्वारा 20 मार्च की स्थिति पर एक अधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें यह बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के 135 सैंपल लिए गए। इसमें सबसे अधिक 89 सैंपल रायपुर से है। इसमें सिर्फ 1 सैंपल पॉजिटिव पाया गया। कोरोना से जिसको संक्रमित पाया गया वह व्यक्ति विदेश से आया। कोरोना की पुष्टि हो जाने के बाद उसे रायपुर एम्स में भर्ती किया गया। जहां उसकी स्थित सामान्य है।

20 मार्च को भी 20 नए सैंपल लिए गए, इसमें कोई पॉजिटिव नहीं है। यह भी जानकारी दी गई है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 109 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वह इसलिए कि इन सभी का सैंपल लिया गया लेकिन निगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद भी एहतियात के तौर पर कुछ दिनों के लिए ये सभी होम आइसोलेशन में रहेंगे।

एक यह भी जानकारी दी गई है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस से कुल 194 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसमें 32 नागरिक विदेशी हैं। इसमें भी वे लोग अधिक हैं जो विदेश से आए हैं या फिर विदेशियों के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हुए हैं।

Back to top button