Uncategorized

प्रत्याशी बदलने पर बीजेपी बोली- बोली लगी हुई टिकट का यही हश्र होगा ….

इंदौर। विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में पार्टी ने तीसरी सूची जारी की है। जिसमें चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर निशाना साथा हैं। बीजेपी ने कहा कि बोली लगी हुई टिकट का यही हश्र होगा। पार्टी का हाथ अपराधी और व्यभिचारियों के साथ है। अभी भी 2 टिकट और बदले जा सकते हैं। जब विरोध के कारण 4 बदल दिये तो बाकी ने क्या बिगाड़ा, 40 से अधिक स्थान पर विरोध, उनको भी बदलना चाहिए।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पार्टी में टिकटों को लेकर मचे घमासान को लेकर कहा कि बोली लगी हुई टिकट का यही हश्र होगा। पहले बोली लगी तो टिकट दे दिया, अब उससे ज्यादा बोली लगी तो बदल देंगे। यही पार्टी की रीति और नीति है। ऐसे ही कमलनाथ ने सरकार चलाई, एक अधिकारी को एक बोली के अंतर्गत एक कुर्सी पर बैठाया, यदि दूसरे ने बड़ी बोली लगाई तो उसे हटा दिया। यही मध्य प्रदेश में पार्टी के विधानसभा टिकटों का हाल है। चुनाव में टिकट देने के बाद किसी ने ज्यादा बोली लगा दी, तो अब उसका टिकट बदल रहे है। पार्टी पूरी तरह खत्म है।

वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पार्टी का हाथ अपराधी और व्यभिचारियों के साथ बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का हाथ महिला अपराध के साथ है। दागियों को टिकट दिया है, पार्टी की न दशा ठीक है और न दिशा ठीक है।

नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा- हमने तो एक दिन पूर्व ही बता दिया था कि पार्टी 4 टिकट बदल रही है। आख़िर पार्टी ने बदल ही दिए, शुजालपुर को लेकर दिग्विजय सिंह का दबाव नहीं चल पाया, कमलनाथ अड़े…जिसके कारण वहां का टिकट नहीं बदला जा सका। अभी भी 2 टिकट और बदले जा सकते है। वीरेन्द्र रघुवंशी के साथ धोखा ही धोखा। जब विरोध के कारण 4 बदल दिये तो बाकी ने क्या बिगाड़ा, 40 से अधिक स्थान पर विरोध, उनको भी बदलना चाहिये। पार्टी उनके साथ धोखा कर रही है। इस निर्णय के बाद समझा जा सकता है कि पार्टी के टिकट सर्वे के आधार पर नहीं कोटे के आधार पर बंटे थे, अभी तक 7 बदले जा चुके है।

Back to top button