Uncategorized

ठंड ने दी जोरदार दस्तक, मौसम का बदला मिजाज, 48 घंटे में तापमान में होगी भारी गिरावट….

राज्य में मौसम तेजी से बदलने लगा है. इस साल भारी ठंड पड़ने के आसार हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से ओस गिरने लगी है. सुबह कोहरा जैसी धुंध छाई रहती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 26 अक्टूबर तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. दिन में तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. राज्य में ठंड ने जोरदार दस्तक दे दी है. अगले 48 घंटे में तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती जिले में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच तथा न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री के बीच रहा है.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में तापमान में भारी गिरावट आई है. राज्य के कई जिलों में लगातार ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के अुनसार आने वाले दिनों में राज्य में भारी सर्दी पड़ेगी.

Back to top button