Uncategorized

इंदौर में ASP रहीं आईपीएस अफसर सोनाली मिश्रा अब अटारी बॉर्डर पर BSF को करेंगी लीड…

इंदौर। आईपीएस ऑफिसर सोनाली मिश्रा की बीएसएफ की आईजी पद पर तैनाती की गई है। अब वह पाकिस्तान से सटी 553 किलोमीटर लंबी अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ को लीड करेंगी। पूर्व IG महिपाल सिंह यादव के जाने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। वे इंदौर में asp रह चुकी है।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर यह अहम जिम्मेदारी निभाने वाली वह देश की पहली महिला आईजी बन गईं हैं। इसके साथ ही सोनाली मिश्रा बीएसएफ की पंजाब फ्रंटियर का भी नेतृत्व कर रही है। भोपाल में जन्मीं सोनाली मिश्रा मध्यप्रदेश की 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह रायसेन में एसपी, जबलपुर में डीआईजी और पुलिस हेडक्वार्टर में आईजी इंटेलीजेंस के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

कश्मीर घटी में भी सोनाली मिश्रा अपनी सेवाएं दे चुकी है। वहां वह बीएसएफ में बतौर आईजी पद पर तैनात थी। कश्मीर से उन्हें दिल्ली स्थित बीएसएफ हेडक्वार्टर भेजा गया था, जहां उन्हें ख़ुफ़िया विभाग की कमान सौंपी गई थी।

अटारी बॉर्डर पर नई जिम्मेदारी मिलने के बाद आईपीएस सोनाली मिश्रा के सामने सबसे बड़ी चुनौती बॉर्डर पार से होने वाली ड्रग्स तस्करी को रोकना होगी। इसके अलावा पाकिस्तान की नई-नई चुनौतियों से निपटना भी उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।

Back to top button