कोरबाछत्तीसगढ़

नवदम्पति को विवाह के बाद भेजा क्वारैँटाइन सेंटर, 14 दिन की अवधी पूरी होने के एक दिन पहले जांच रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । कटघोरा के एक युवक और मुंबई की युवती को विवाह के बाद कटघोरा आने पर घर नहीं बल्कि कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया है। नवदम्पति को पहले पेड क्वारेंटाईन में भेजा था। यहां 14 दिन की अवधि पूरी होने से ठीक एक दिन पहले दोनों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा के रहने वाले एक परिवार के युवक का विवाह महाराष्ट्र में तय हुआ था। इसके लिए 2 मई का मुहुर्त निकला था। लॉक डाउन के कारण उस समय विवाह संभव नहीं था। फिर भी उत्साही युवक ने प्रयास जारी रखे और दूसरे पखवाड़े के लिए नई तिथि तय करा ली।

बताया गया कि 20 मई को वह अकेले ही अपने साधन से निकला। उसने मुंबई निवासी युवती से नागपुर में विवाह किया। कुछ दिन ठहरने के बाद वह कटघोरा लौटा। परिचितों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को सूचना दे दी। हरकत में आये अधिकारियों ने नवयुगल को फौरन उनके इच्छानुसार दर्री के होटल ग्रीन पार्क में पेड क्वारेंटाईन कर दिया।

बताया गया कि वहां पहुंचने के साथ दोनों के नमूने लिए गए और 14 दिन यहां रहने को निर्देशित किया गया। 14 जून को क्वारेंटाईन अवधि पूरी हो रही थी। इससे पहले 13 जून को एम्स ने कोरोना संक्रमितों के नए आकंड़े जारी किये। इसमें कोरबा जिले के नए पॉजीटिव प्रकरणों में यह दंपत्ति भी शामिल है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के साथ एम्बुलेंस के जरिए इस युगल को कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया है। कोविड संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

Back to top button