Uncategorized

केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी टीम इंडिया को लगाएगी पार…

नई दिल्ली। पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया मुसीबत में फंसती दिखाई दे रही है। 31 अक्टूबर की रात टीम को न्यूलीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरना हैं। अगर इस मुकाबले में टीम इंडिया हार गई तो टी-20 विश्व कप का खिताब हाथ से निकल जाएगा। टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी होगी केएल राहुल, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के कंधों पर। राहुल और हिटमैन का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ कमाल का रहा है और आंकड़ों के मुताबिक ही इन दोनों का बल्ला चला तो समझ लीजिए सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो सकता है।

केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अबतक 5 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 144.51 के स्ट्राइक रेट से 224 रन निकले हैं। उनका औसत भी 56 का रहा है, जबकि भारतीय ओपनर ने दो अर्धशतक भी जमाए हैं। रोहित का भी रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ अच्छा रहा है। हिटमैन ने अबतक खेले 13 मुकाबलों में 137.95 के स्ट्राइक रेट से 388 रन बटोरे हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड की धरती पर इन दोनों बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया था और फटाफट क्रिकेट की सीरज में टीम इंडिया को 5-0 से जीत दिलाई थी। रोहित ने 4 मैचों में तब 150 के स्ट्राइक रेट से 140 रन कूटे थे।

हालांकि, टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया को आजतक न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नसीब नहीं हो सकी है। दोनों टीमों के बीच पहली बार भिड़ंत हुई थी साल 2007 के टी-20 विश्व कप में जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन से हराया था। न्यूजीलैंड इकलौती टीम थी जिसने टूर्नामेंट में भारत को हार का स्वाद चखाया था। इसके बाद दोनों टीमों साल 2016 टी-20 विश्व कप में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरीं और इधर भी कीवी टीम ने एकतरफा अंदाज में भारत को 47 रनों से पीटा था।

Back to top button