Uncategorized

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ​के हत्यारे नाथूराम को जिस जेल में हुई थी फांसी, वहां की मिट्टी से हिंदू महासभा बनवाएगी गोडसे की मूर्ति

ग्वालियर । भाजपा शासित मध्यप्रदेश में हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि वह हरियाणा की अंबाला सेंट्रल जेल से लाई गई मिट्टी से नाथूराम गोडसे की प्रतिमा बनाएगी। दक्षिणपंथी संगठन ने यह टिप्पणी सोमवार को की। महासभा के कार्यकर्ता पिछले हफ्ते अंबाला की जेल से मिट्टी लाए थे। इस जेल में गोडसे और नारायण आप्टे को महात्मा गांधी की हत्या के अपराध में 15 नवंबर 1949 को फांसी दी गई थी। हिन्दू महासभा के ऐलान के बाद से मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार के लिए परेशानी का सबब बनता दिख रहा है। भाजपा को डर है कि कहीं इससे वोट बैंक न खिसक जाए और यदि कार्रवाई करती है तो हिन्दू संगठन नाराज न हो जाएं, जिससे कुर्सी सत्ता न चली जाए।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जयवीर भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा कि इस मिट्टी से गोडसे और आप्टे की प्रतिमा बना कर उन्हें ग्वालियर में हिन्दू महासभा के कार्यालय में स्थापित किया जाएगा। भारद्वाज ने कहा कि महासभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मेरठ (उत्तर प्रदेश) के ‘बलिदान धाम’ में गोडसे और आप्टे की प्रतिमाएं स्थापित कीं। उन्होंने कहा कि हम हर राज्य में इस तरह के बलिदान धाम का निर्माण करेंगे।

उन्होंने कहा कि ग्वालियर जिला प्रशासन ने यहां महासभा के कार्यालय में स्थापित गोडसे की प्रतिमा को 2017 में जब्त कर लिया था जिसे अब तक नहीं लौटाया गया। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि 1947 में देश के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी, जिसके कारण बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या हुई। इस बीच, ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सोमवार को यहां हिंदू महासभा का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ। अब तक यहां कोई प्रतिमा नहीं लगाई गई है तथा संगठन की गतिविधियों पर पुलिस नजर रखे हुए है।

Back to top button