Uncategorized

एजाज पटेल को रोकने सिराज ने की थी प्लानिंग, लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गया…

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एजाज पटेल ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा है। उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम अमर किया था। इस पारी में आखिरी विकेट सिराज का ही गिरा था और उन्होंने एजाज को इतिहास रचने से रोकने की भी प्लानिंग की थी।

दूसरे दिन के खेल के बाद मोहम्मद सिराज ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उनके मन में क्या चल रहा था। दरअसल जिस वक्त एजाज इतिहास रचने की दहलीज पर थे उस वक्त उमेश यादव और सिराज क्रीज पर मौजूद थे भारत की आखिरी जोड़ी के तौर पर। उस वक्त एजाज के सामने थे सिराज।

मोहम्मद सिराज ने बताया कि,’एजाज ने इतनी अच्छी गेंदबाजी की थी, इसलिए मुझे भी थोड़ा दबाव महसूस हुआ। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह असाधारण थी। इसलिए मेरी बस एक ही योजना थी कि उन पर जितना हो सके उतना दबाव बनाने की, लेकिन दुर्भाग्य से मैं आउट हो गया।’

एजाज पटेल ने इतिहास रचने के बाद मीडिया से बात करते हुई कई सारी बातें करीं। उन्होंने सबसे पहले कहा कि,’यह मेरे लिये, मेरे परिवार और मेरी पत्नी के लिये शानदार है। आप बतौर क्रिकेटर काफी समय घर से बाहर बिताते हो और इस मौके के लिये मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं। यह मेरे लिये बहुत विशेष उपलब्धि है।’

साथ ही अनिल कुंबले को लेकर भी उन्होंने बातचीत की। कीवी गेंदबाज ने कहा कि,’हां, मुझे उनके 10 विकेट लेना याद है। मैंने कई बार उस मैच की ‘हाइलाइट’ देखी हैं। इस क्लब (परफेक्ट 10) का हिस्सा बनना शानदार है। उनका संदेश देखना शानदार था। उनके साथ इस उपलब्धि में जुड़कर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।’

भारतीय पारी के किसी भी चरण में उनके दिमाग में 10 विकेट चटकाने की बात आयी थी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,’नहीं, नहीं। मैं जानता था कि इसके लिये काम करना होगा। मैं ‘ऑनर्स बोर्ड’ में आना चाहता था। लेकिन ऐसा होना विशेष था।’

Back to top button