रायपुर

शैलेष नितिन ने कहा- अजय चंद्राकर जब मंत्री थे तब वित्त आयोग के पैसे मोदी और शाह पर लुटाए थे

रायपुर। पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा वित्त आयोग की राशि नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना में व्यय करने के आरोपों को तथ्यहीन, निराधार निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि गांव, गाय, जल और पशुधन के विकास से व ग्रामीणों के आर्थिक सुदृढ़करण से अजय चंद्राकर के पेट में तकलीफ हो रही है जब अजय चंद्राकर पंचायत मंत्री थे तब वित्त आयोग की राशि से भाजपा नेता, मोदी और शाह के प्रवास में भाजपा की सरकार ने रमन सिंह की सरकार ने भीड़ जुटाने के लिए गांव के विकास का पैसा खर्च किया।

जिओ के टावर के लिए एक निजी कंपनी के टावर के लिए भी पंचायतों की 600 करोड़ राशि भाजपा सरकार ने दे दी थी जो कांग्रेस के विरोध के बाद वापस करनी पड़ी। रमन सिंह की सरकार ने लगातार गांव वालों के हितों के खिलाफ काम किया। सरकारी कोष से पंचायतों में मूलभूत विकास कार्यों के लिये आने वाली राशि बिना सरपंच सचिव के हस्ताक्षरों के निकाल कर हड़पने की साजिश भाजपा सरकार में ही रची गयी थी। इसे छत्तीसगढ़ के गांव वाले कभी भूलेंगे नहीं। गांव वालों की राशि हड़पने वाली भाजपा सरकार को कभी गांव के मतदाता माफ नहीं करेंगे।

Back to top button