छत्तीसगढ़रायपुर

खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद, भूपेश सरकार की जनहितैषी नीतियों और कार्यों की शंकराचार्य ने की सराहना ..

रायपुर। खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज शंकराचार्य स्वामी निश्छलानंद सरस्वती से सौजन्य मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। भगत ने इस दौरान शंकराचार्य को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी दी।

मंत्री भगत ने शंकराचार्य से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सुराजी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी तथा गोधन न्याय योजना के बारे में भी चर्चा की। शंकराचार्य ने राज्य सरकार द्वारा गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितैषी नीतियों और कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि जनसेवा की भावना से शुरू की गई ये योजनाएं पूरे भारतवर्ष के लिए एक उदाहरण बनेंगी।

गौरतलब है कि पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती दो दिवसीय संगोष्ठी और सत्संग में भाग लेने के लिये रायपुर आए हुए हैं।

Back to top button