मध्य प्रदेश

कोरोना की दूसरी लहर में माता-पिता खोने वाली वनिशा को 99.8% अंक, शिवराज बोले- अब मामा रखेगा ध्यान…

भोपाल। सीबीएसई 2021 की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक लेकर भोपाल नगर में प्रथम आने वाली वनिशा पाठक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह भविष्य की चिंता नहीं करे, अब उसका मामा (शिवराज) हर कदम पर उसके साथ है। वनिशा के माता-पिता का स्वर्गवास कोरोना की दूसरी लहर में मई 2021 में हो गया था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वनिशा को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि माता-पिता के अवसान के बाद भी परीक्षा में इतने अच्छे अंक प्राप्त करना इच्छाशक्ति और भावनात्मक दृढ़ता का प्रतीक है। हिम्मत बनाए रखते हुए अपने सपनों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा वनिशा ने 99.8% अंक अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। उनकी इच्छा आईआईटी में पढ़कर आईएएस बनने की है। छोटा भाई विवान क्रिकेटर बनना चाहता है। कोविड काल में उनके माता-पिता नहीं रहे। अभिभावक के रूप में उनके मामा-मामी तो हैं, पर मैं भी उनका मामा हूं। राज्य सरकार हर कदम पर इन दोनोँ बच्चों के साथ है, मैं इन अत्यंत प्रतिभाशाली बच्चों को किसी भी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने दूंगा। वनिशा और उनके छोटे भाई को मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के अंतर्गत 5-5 हजार रुपए महीने की पेंशन दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने वनिशा पाठक को 2 लाख रुपए का चैक, पौधा और पुस्तकें भेंट कीं। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार,  वनिशा के मामा-मामी डॉ. अशोक शर्मा तथा डॉ. श्रीमती भावना शर्मा भी मौजूद थे।

Back to top button