मध्य प्रदेश

एमपी के बालाघाट में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 लाख का ईनामी नक्सली ढेर

हाराटोला के जंगल में रविवार को हॉक फोर्स में मिली सफलता

एनकाउंटर में मारा गया नक्सली रूपेश।

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार को हॉक फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। पाथरी पुलिस चौकी अन्तर्गत हर्रानाला के जंगल में मुठभेड़ के दौरान ईनामी नक्सली मारा गया है। मारे गए नक्सली पर 12 लाख रुपए का ईनाम था। एएसपी विजय डाबर के अनुसार हॉक फोर्स और जिला बल के साथ नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने बहादुरी के साथ लड़ते हुए एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सली का नाम रुपेश है। वह कान्हा भोरम देव के सक्रिय नक्सली कबीर उर्फ सुरेंद्र का गार्ड है। रूपेश पर पुलिस ने 12 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था।

एएसपी ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के मलाजखंड थाना के अंतर्गत ग्राम हराटोला के जंगल में हुई। जंगल में हॉकफोर्स व पुलिस पार्टी रविवार को सर्चिंग कर रही थी।  इस दौरान लगभग 20 नक्सलियों के समूह ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया। अन्य नक्सलियों के घायल होने का अनुमान है। मौके पर पुलिस फोर्स सर्चिंग कर रही है।

वहीं, पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह व पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि हर्राटोला में बैहर के एसओजी एसआई आशीष शर्मा को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर उन्हें घेरने की योजना बनाई गई। इसके लिए हॉकफोर्स व जिला पुलिस बल के 25 जवानों की टीम बनाकर सर्चिंग शुरू की गई। 20 दिन में पुलिस पार्टी ने ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के हौसले पस्त करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को अभी तक एक नक्सली का शव मिला है। जंगल में नक्सलियों के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Back to top button