Uncategorized

एमजीडी गर्ल्स स्कूल जयपुर में राजमाता गायत्री देवी मेमोरियल अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित …

जयपुर। एमजीडी गर्ल्स स्कूल जयपुर में राजमाता गायत्री देवी मेमोरियल अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर 78वां जन्मदिन मनाया गया। इस उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए, स्कूल ने दूसरी बार वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर वार्षिक राजमाता गायत्री देवी मेमोरियल इंग्लिश डिबेट की मेजबानी की।

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चैयरपर्सन हिज़ हाइनेस महाराज जयसिंह जी, प्रिंसिपल- अर्चना एस मनकोटिया, मेम्बर्स (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) एमजीडी गिल्ड के मेम्बर्स, प्रशासनिक अधिकारी- कर्नल एस एस सांगवान तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के प्राचार्य,शिक्षक एवं प्रतिभागियों की मौजूदगी में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

देशभर के 18 विद्यालयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन विद्यालय की प्राचार्या अर्चना एस मनकोटिया ने गेस्ट ऑफ ऑनर थी ।दूसरे दिन प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि मिस मीता कपूर थीं।

इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में आलोक शर्मा, नमिता शर्मा, डॉ रिमिका सिंघवी, मिस नंदिका कुमारी, मिस अवनि सिंह, मिस पुतुल गुप्ता, मिस बंदन प्रीत महाजन, डॉ. सैकत बनर्जी और मिस दीपिका टंडन अपना सकारात्मक योगदान दिया

प्रिंसिपल अर्चना एस मनकोटिया ने विद्यालय की संस्थापक राजमाता साहिबा को 1950 के दशक में, पर्दा प्रथा ,स्कूल की स्थापना से लेकर विद्यालय की सफल उड़ान को चिन्हित कर याद किया।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी । वाद-विवाद में 3 राउंड शामिल थे – स्पीच वीवर्स (डेक्लेमेशन), पोएटिक प्रिज्म (टर्नकोट) और पर्स्यूसिव पोज़ (संसदीय बहस)।

प्रत्येक टीम ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और प्रतिभागियों ने अत्यंत आत्मविश्वास और उत्साह के साथ अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने लोकतंत्र, निगरानी, ​​औपचारिक डिग्री, सौंदर्य मानकों और ऑनलाइन शिक्षा जैसे विषयों पर बात की।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। पहले राउंड के सर्वश्रेष्ठ वक्ता (स्पीच वीवर) ईशान वर्मा (रुक्मिणी बिड़ला मॉडर्न हाई स्कूल) रहे। दूसरे राउंड के सर्वश्रेष्ठ वक्ता (पोएटिक प्रिज्म)तुषिता अग्रवाल मेयो कॉलेज गर्ल्स से रहीं। तीसरे और अंतिम राउंड के सर्वश्रेष्ठ वक्ता(पर्स्यूसिव पोज़ ) प्रगुन गुप्ता डेली कॉलेज इंदौर एवं मुग्धा पारीक एम जी डी गर्ल्स स्कूल जयपुर से रहे। इसके साथ ही प्रतियोगिता की ओवरऑल विजेता टीम एम जी डी गर्ल्स स्कूल रही जिसके प्रतिभागी मुग्धा पारीक, सानवी तिवारी, शिवरंजनी शर्मा थे। मेजबान विद्यालय ने प्रथम रनर्स अप विद्यालय एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल को चल-वैजयंती प्रदान की जिसके प्रतियोगी पूरब सेठ, संभव कटारिया एवं तनिष्क गुप्ता थे।

Back to top button