Uncategorized

कैप्टन हुए बागी, कहा- राहुल-प्रियंका अनुभवहीन; सिद्धू को नहीं बनने देंगे CM …

चंडीगढ़ । कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला था और कहा था कि उन्हें किसी भी कीमत पर वह चुनाव नहीं जीतने देंगे। इतना ही नहीं, सिद्धू को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए वह हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में वह नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मजबूत कैंडिडेट उतारेंगे और उनकी हार सुनिश्चित करेंगे। इतना ही नहीं, कैप्टन ने कहा था कि वह इस खतरनाक आदमी से देश को बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने लगे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू को चुनावी मैदान में खुली चुनौती देने और राहुल गांधी-प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताने वाली कैप्टन अमरिंदर की टिप्पणी पर फिलहाल कांग्रेस वेट एंड वॉच की रणनीति पर चलेगी। कैप्टन के बागी तेवर पर फिलहाल कांग्रेस कोई एक्शन नहीं लेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस आगामी चुनाव को देखते हुए अभी कोई एक्शन लेने के मूड में नहीं है।

कांग्रेस के टॉप सूत्रों ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ इन बयानों के लिए कोई एक्शन लेने की जरूरत नहीं है। सूत्रों ने कहा कि पार्टी कैप्टन के शांत होने का इंतजार करेगी। बता दें कि कांग्रेस की पंजाब इकाई में गुटबाजी और आंतरिक कलह की वजह से हाल में अमरिंदर सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस नेतृत्व के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने सोनिया गांधी के समक्ष भी कहा था कि उनका बहुत अपमान हो रहा है।

अमरिंदर सिंह ने अपने कई साक्षात्कारों में कहा, ‘प्रियंका और राहुल मेरे बच्चों की तरह हैं। इसका पटाक्षेप ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं व्यथित हूं।’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मैं विधायकों को विमान से गोवा या अन्य स्थान पर नहीं ले गया। इस तरह से मैं काम नहीं करता। मैं तिकड़मबाजी नहीं करता और गांधी सहोदर जानते हैं कि यह मेरा तरीका नहीं है।’

अमरिंदर सिंह ने जोर देकर कहा, ‘गांधी बच्चे’ काफी हद तक ‘अनुभवहीन’ हैं और उनके सलाहकार साफ तौर पर उन्हें ‘बहका’ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सिद्धू को मुख्यमंत्री पद पर पहुंचने से रोकने के लिए पूरी ताकत से कोशिश करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ऐसे ‘खतरनाक व्यक्ति’ से देश को बचाने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) अध्यक्ष (सिद्धू) की हार सुनिश्चित करने के लिए वह मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से यहां तक कहा था कि वह पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक और शानदार जीत के बाद किसी दूसरे के लिए पद छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा,’लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसलिए मैं लड़ूंगा।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने गुप्त रूप से कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाकर उन्हें ‘अपमानित’ करने पर कड़ा विरोध जताने की बात कही।’ अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अपने राजनीतिक विकल्पों को खुला रखे हुए हैं और भविष्य का कदम तय करने से पहले अपने मित्रों से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आप 40 साल की उम्र में बुजुर्ग हो सकते हैं और 80 साल की उम्र में युवा।” सिंह ने साफ किया कि वह अपनी उम्र को बाधा नहीं मानते हैं।’ 

Back to top button